भारत के इन जगहों पर मनाई जाती है अनोखी होली
मसान की होली
बनारस में आज से मसान की होली मनाई जानी शुरू हो गई है. जिसमें चित्ता के राखों से होली खेली जाती है.
Credit: Social Media
हुरंगा होली
मथुरा में होली कई तरीके से मनाई जाती है. जिसमें दाऊजी मंदिर में आयोजित होने वाली हुरंगा होली काफी फेमस है. जिसमें महिलाएं रंग-बिरंगे, अराजक कुश्ती मैच में भाग लेते है.
Credit: Social Media
लट्ठमार होली
लट्ठमार होली बरसाने में मनाई जाती है. जिसमें महिलाएं पुरूषों को लट्ठ से मारकर होली त्योहार मनाती है.
Credit: Social Media
शिग्मो होली
शिग्मो होली मुख्य रूप से गोवा में मनाया जाता है. जिसमें रंग-बिरंगे कपड़ों में लोग झांकी निकालते हैं.
Credit: Social Media
फूलों की होली
फूलों की होली का आयोजन अब पूरे भारत में होने लगा है. लेकिन ये होली मुख्य रूप से कृष्ण की नगरी वृंदावन में मनाई जाती है.
Credit: Social Media
ढोल जात्रा
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में होली ढोल जात्रा के रूप में मनाया जाता है. जिसे भगवान कृष्ण को समर्पित किया जाता है.
Credit: Social Media
मंजल कुली
केरल में होली मंजल कुली के रूप में मनाया जाता है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिस्सा लेते हैं.
Credit: Social Media
याओशांग होली
मणिपुर में याओशांग होली मनाई जाती है. यह त्योहार 6 दिनों के लिए आयोजित होता है.
Credit: Social Media
कुमाऊनी होली
उत्तराखंड के पहाड़ों में कुमाऊनी होली मनाई जाती है. जिमसें महिलाएं नृत्य-संगीत के साथ त्योहार का आनंद लेती हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories