होली के मौके पर इस खास रेसिपी से घर में तैयार करें ठंडाई
ठंडाई खास ड्रिंक
होली के मौके पर ठंडाई सभी के घरों में बनाया जाता है. ठंडाई को एक खास ड्रिंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Social Media
शरीर में ताजगी और राहत
ठंडाई आपके शरीर में ताजगी और राहत भरता है. हालांकि इसे बनाने में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Credit: Social Media
ठंडाई की रेसिपी
आज हम आपको ठंडाई बनाने की स्पेशल रेसिपी बताएंगे, जिसका टेस्ट आपके पूरे परिवार को पसंद आएगा.
Credit: Social Media
सामग्री
ठंडाई बनाने के लिए आप कुछ सामग्री को पहले एक साथ रख लें, जिसमें दूध, चीनी, बादाम, खसखस, काजू शामिल है.
Credit: Social Media
इसे भी मिलाएं
अब इसमें गुलाब जल, केसर वाला दूध, जायफल और दालचीनी पाउडर मिला लें.
Credit: Social Media
फ्रिज में रखें
इसके बाद मिश्रण को छलनी से छान लें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
Credit: Social Media
गार्निशिंग
ठंडाई तैयार होने के बाद इसे ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागों से गार्निश करें.
Credit: Social Media
View More Web Stories