होली के मौके पर इस खास रेसिपी से घर में तैयार करें ठंडाई


2025/03/12 08:42:54 IST

ठंडाई खास ड्रिंक

    होली के मौके पर ठंडाई सभी के घरों में बनाया जाता है. ठंडाई को एक खास ड्रिंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Social Media

शरीर में ताजगी और राहत

    ठंडाई आपके शरीर में ताजगी और राहत भरता है. हालांकि इसे बनाने में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Credit: Social Media

ठंडाई की रेसिपी

    आज हम आपको ठंडाई बनाने की स्पेशल रेसिपी बताएंगे, जिसका टेस्ट आपके पूरे परिवार को पसंद आएगा.

Credit: Social Media

सामग्री

    ठंडाई बनाने के लिए आप कुछ सामग्री को पहले एक साथ रख लें, जिसमें दूध, चीनी, बादाम, खसखस, काजू शामिल है.

Credit: Social Media

इसे भी मिलाएं

    अब इसमें गुलाब जल, केसर वाला दूध, जायफल और दालचीनी पाउडर मिला लें.

Credit: Social Media

फ्रिज में रखें

    इसके बाद मिश्रण को छलनी से छान लें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.

Credit: Social Media

गार्निशिंग

    ठंडाई तैयार होने के बाद इसे ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागों से गार्निश करें.

Credit: Social Media

View More Web Stories