उत्तराखंड के बाहर भी छाया पिछौड़ा, शादियों में एक बार जरूर करें ट्राई
शादियों की तैयारी
भारत में शादियों की तैयारी काफी दिनों पहले से शुरु हो जाती है. शादी में हर जगह कपड़े को लेकर अलग परंपरा है.
Credit: pinterest
हर जगह की अलग परंपरा
किसी जगह शादी के दिन साड़ी पहनी जाती है. तो कहीं लोग लहंगे में शादी करते हैं.
Credit: pinterest
पहाड़ी शादी
हालांकि पहाड़ो में शादी के रस्मों को पूरा करने के लिए पिछौड़ा पहना जाता है.
Credit: pinterest
शादीशुदा लोग
पहले पिछौड़ा केवल शादीशुदा लोग ही पहनते थे. जिसे ससुराल की ओर से भेजा जाता था.
Credit: pinterest
पहाड़ी फैशन
पहाड़ी फैशन आज कल काफी चलन में है. पहाड़ी एरिया से नहीं होने के बावजूद लोग इस फैशन को फॉलो कर रहे हैं.
Credit: pinterest
पिछौड़ा की डिमांड
लगन शुरु होने से पहले पिछौड़ा की डिमांड फिर से बढ़ गई है. पिछौड़ा मूल रूप से कुमाऊंनी क्षेत्र का परिधान है.
Credit: pinterest
पवित्रता से होता है तैयार
पिछौड़ा को केवल शुभ कार्यों में ही पहना जाता है. क्योंकि इसे काफी पवित्रता से बनाया जाता है.
Credit: pinterest
पहाड़ी वेशभूषा
पिछौड़ा के अलावा ऐपण, पट्टालेखन भी पहाड़ी वेशभूषा का हिस्सा रहा है.
Credit: pinterest
View More Web Stories