उत्तराखंड के बाहर भी छाया पिछौड़ा, शादियों में एक बार जरूर करें ट्राई


2024/11/04 14:23:36 IST

शादियों की तैयारी

    भारत में शादियों की तैयारी काफी दिनों पहले से शुरु हो जाती है. शादी में हर जगह कपड़े को लेकर अलग परंपरा है.

Credit: pinterest

हर जगह की अलग परंपरा

    किसी जगह शादी के दिन साड़ी पहनी जाती है. तो कहीं लोग लहंगे में शादी करते हैं.

Credit: pinterest

पहाड़ी शादी

    हालांकि पहाड़ो में शादी के रस्मों को पूरा करने के लिए पिछौड़ा पहना जाता है.

Credit: pinterest

शादीशुदा लोग

    पहले पिछौड़ा केवल शादीशुदा लोग ही पहनते थे. जिसे ससुराल की ओर से भेजा जाता था.

Credit: pinterest

पहाड़ी फैशन

    पहाड़ी फैशन आज कल काफी चलन में है. पहाड़ी एरिया से नहीं होने के बावजूद लोग इस फैशन को फॉलो कर रहे हैं.

Credit: pinterest

पिछौड़ा की डिमांड

    लगन शुरु होने से पहले पिछौड़ा की डिमांड फिर से बढ़ गई है. पिछौड़ा मूल रूप से कुमाऊंनी क्षेत्र का परिधान है.

Credit: pinterest

पवित्रता से होता है तैयार

    पिछौड़ा को केवल शुभ कार्यों में ही पहना जाता है. क्योंकि इसे काफी पवित्रता से बनाया जाता है.

Credit: pinterest

पहाड़ी वेशभूषा

    पिछौड़ा के अलावा ऐपण, पट्टालेखन भी पहाड़ी वेशभूषा का हिस्सा रहा है.

Credit: pinterest

View More Web Stories