अलविदा जुम्मा की तैयारी शुरू, क्या है इसके मायने


2025/03/27 08:58:52 IST

रमजान का पावन महीना

    रमजान का पावन महीना अब अपनी समाप्ति की दिशा में है. ईद-उल-फित्र के जश्न के साथ ये महीना खत्म हो जाएगा.

Credit: Social Media

28 मार्च

    हालांकि उससे पहले कल यानी 28 मार्च को अलविदा जुम्मा मनाया जाएगा.

Credit: Social Media

अलविदा जुम्मा

    अलविदा जुम्मा को जमात-उल-विदा के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Social Media

आखिरी शुक्रवार

    यह दिन ईद-उल-फ़ित्र समारोह शुरू होने से पहले का आखिरी शुक्रवार है.

Credit: Social Media

जमात-उल-विदा

    जमात-उल-विदा नाम दो अरबी शब्दों से बना है, जिसका मतलब जुमा (एकत्रित होना) और विदा (अलविदा) होता है.

Credit: Social Media

प्रार्थना, क्षमा और धन्यवाद

    यह दिन प्रार्थना करने, क्षमा मांगने और रमजान के दौरान प्राप्त लाभों के लिए धन्यवाद करने का दिन है.

Credit: Social Media

लंबी सामूहिक प्रार्थना

    इस शुभ दिन पर मुसलमान मस्जिदों में लंबी सामूहिक प्रार्थना करते हैं.

Credit: Social Media

गरीब लोगों को दान

    इस दिन मुसलमान गरीब लोगों को दान देते हैं ताकि हर कोई आने वाले ईद के त्यौहार का आनंद उठा सके.

Credit: Social Media

View More Web Stories