कच्चे दूध में मिलाए ये घरेलू चीज और चेहरे पर पाएं इन्स्टेन्ट ग्लो


2023/12/18 16:48:36 IST

कच्चे दूध के फायदे

    सर्दियाँ आते ही हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरे पर स्पॉटस, झुर्रियां और रूखापन आ जाता है

सर्दियों में रूखापन

    सर्दियों में नमी की कमी के कारण स्किन इतनी खराब हो जाती है कि महंगे से महंगे प्रॉडकूटस भी काम नही करते है

कच्चे दूध के फायदे

    ऐसे में घर की सिर्फ 2 चीजों से आप अपना ग्लो वापस पा सकते हैं. आइए जानते क्या है ये

कच्चे दूध के फायदे

    कच्चा दूध हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे आपकी स्किन खूबसूरत, चमकदार ओर चिकनी होती है

कच्चे दूध के फायदे

    रात को सोने से पहले कच्चे दूध के इस्तेमाल से स्किन मॉसचराइज होती है और खोया हुआ ग्लो भी वापस आता है

कच्चा दूध और बेसन

    बेसन एक नैच्रल स्क्रब की तरह काम करता है. कच्चे दूध में एक चम्मच बेसन मिल कर लगाने से स्किन का निखार वापस आता है

कच्चा दूध और बेसन

    बेसन और कच्चे दूध का ये उबटन आयुर्वेद में भी बेस्ट माना गया है. इससे चेहरे की डेड सेल्स साफ होती है ओर स्किन में इन्स्टेन्ट ग्लो आता है

View More Web Stories