ज़रा सी बात जो फैली तो दास्तान बनी.. पढ़ें जावेद अख्तर के चुनिंदा शेर...


2024/04/05 20:01:42 IST

उम्मीद सी

    बंध गई थी दिल में कुछ उम्मीद सी, ख़ैर तुम ने जो किया अच्छा किया

Credit: Google

कोई और था

    छोड़ कर जिस को गए थे आप कोई और था, अब मैं कोई और हूँ वापस तो आ कर देखिए

Credit: Google

कुछ और बेहतर देखिए

    अक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार में, दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए

Credit: Google

काजल फैल रहा है

    उस की आँखों में भी काजल फैल रहा है, मैं भी मुड़ के जाते जाते देख रहा हूँ

Credit: Google

मोहब्बत की ये तस्वीर

    इक मोहब्बत की ये तस्वीर है दो रंगों में, शौक़ सब मेरा है और सारी हया उस की है

Credit: Google

ए'तिबार जाता रहा

    खुला है दर प तिरा इंतिज़ार जाता रहा, ख़ुलूस तो है मगर एतिबार जाता रहा

Credit: Google

चुप-चाप गुज़र जाते हैं

    उस दरीचे में भी अब कोई नहीं और हम भी, सर झुकाए हुए चुप-चाप गुज़र जाते हैं

Credit: Google

View More Web Stories