मुरारी बापू जिनके दिवाने ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी हैं, पढ़ें इनके अनमोल वचन


2023/12/21 10:45:58 IST

ऋषि सुनक

    बता दें कि बीते 15 अगस्त को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी परिसर में रामकथा करने पहुंचे मोरारी बापू , इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी राम कथा सुनने वहां पहुंच गए.

कथावाचक

    प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू मूल रूप से गुजराती हैं.

रामचरितमानस

    मुरारी बापू रामचरितमानस के प्रतिपादक हैं एवं बीते 60 वर्षों में 900 से ऊपर कथाएं पढ़ और सुना चुके हैं.

प्रवचन

    मुरारी बापू भारते के कोने- कोने के अलावा विदेश तक अपना प्रवचन देने जाते हैं.

अनमोल

    मुरारी बापू राम कथा के साथ-साथ अनमोल वचनों को लोगों तक पहुंचाते हैं.

प्रयास

    मुरारी बापू कहते हैं कि असफल होना गुनाह नहीं है, किन्तु सफल होने के लिए प्रयास न करना गुनाह है.

संयम

    इनका कहना है कि, अपने अंदर के लोह तत्वों को मजबूत करने के लिए संयम, तत्व, श्रम का होना बहुत जरूरी है.

दैनिक जीवन

    मुरारी बापू कहते हैं कि, अपने दैनिक जीवन के समय ही हम तप साधना कर सकते हैं.

View More Web Stories