खर्राटों से हैं परेशान तो इन नुस्खों से आएगी चैन की नींद


2023/12/07 18:49:13 IST

Snoring

    कई लोगों को नींद में तेज-तेज खर्राटे लेने की आदत होती है. जिसकी वजह आस-पास वालों की नींद ख़राब होती है.

Snoring

    सोते समय रेस्पिरेटरी सिस्टम में रूकावट आने पर शरीर के अंदरूनी सेल्स के वाइब्रेशन से जो आवाज आती है, उसे ही खर्राटे लेना कहते हैं

Snoring

    इसके अलावा कुछ लोगों को थकान या स्वास्थय समस्या की वजह से भी खर्राटे आते हैं.

Snoring

    खर्राटों से बचने का कोई मेडिकल इलाज़ नहीं है लेकिन आप कुछ घरेलु नुस्खे आजमा कर इससे छुटकारा पा सकते हैं.

जैतून का तेल

    खर्राटों को दूर करने में जैतून का तेल काफी फायदेमंद हैं. रात में सोते समय जैतून के तेल की कुछ बूंदे नाक में डालकर सोने से जल्द ही आराम मिल सकता है.

हल्दी दूध

    रोज रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर पीने से खर्राटों की समस्या दूर होगी और नींद भी अच्छी आएगी.

शहद

    रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से खर्राटों की समस्या में जल्द ही फायदा मिलेगा.

देसी घी

    देसी घी को हल्का गर्म करके उसकी कुछ बूंदे नाक में डाले. ऐसा नियमित तौर पर करने से खर्राटों की समस्या से जड़ से छुटकारा मिल सकता है.

लहसुन

    रात को सोने से पहले लहसुन की कलियों को भूनकर गुनगुने पानी के साथ निगलने से खर्राटों की दिक्कतें दूर हो सकती हैं.

View More Web Stories