कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़...पढ़ें गुलजार के दर्द पर लिखे शेर...


2024/05/23 23:11:21 IST

शाम से आँख में

    शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है

Credit: Google

वक़्त रहता नहीं

    वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है

Credit: Google

आदतन तुम ने

    आदतन तुम ने कर दिए वादे, आदतन हम ने एतिबार किया

Credit: Google

तुम्हारे ख़्वाब से

    तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं, सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं

Credit: Google

हाथ छूटें भी तो

    हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते

Credit: Google

आप के बाद हर

    आप के बाद हर घड़ी हम ने, आप के साथ ही गुज़ारी है

Credit: Google

हम ने अक्सर तुम्हारी

    हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में, रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया

Credit: Google

View More Web Stories