एक फोटो खींचने में लगाए 7 साल, फोटोग्राफर ने निकाली ऐसी शानदार तस्वीर
सही एंगल
फोटो को सही एंगल से एकदम सटीक खींचने में फोटोग्राफर्स अच्छा खासा दिमाग और टेक्नीक लगाते हैं.
7 साल
लेकिन क्या किसी तस्वीर को सही से खींचने में 7 साल लग सकते हैं और 7 सालों बाद सामने आई तस्वीर कैसी होगी?
वेलेरियो मिनाटो
इटली के शहर ट्यूरिन में, वेलेरियो मिनाटो नाम के एक फोटोग्राफर ने ऐसा ही कुछ किया.
आश्चर्यजनक तस्वीर
उनका गोल था कि वे एक रेयर और आश्चर्यजनक तस्वीर खींचना चाहते थे जिसे सारी दुनिया फोटोग्राफ ऑफ द डिकेड के रूप में याद रखे.
आइकनिक लैंडमार्क्स
मिनाटो ने दो आइकनिक लैंडमार्क्स के साथ पूरी तरह अलाइन्ड चांद की एक तस्वीर खींची.
बेसिलिका ऑफ सुपरगा
तस्वीर में बेसिलिका ऑफ सुपरगा का गुंबद और विशाल मोनविसो पर्वत के ठीक पीछे चांद है.
खूबसूरत और अनोखी
ये इतनी खूबसूरत और अनोखी है कि उनकी तस्वीर को स्पेस एजेंसी नासा ने भी सम्मानित किया है.
जटिल प्रक्रिया
2017 से, मिनाटो ने चांद की ये तस्वीर कैपचर करने की जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए ऐड़ी चोटी लगा दी.
मौसम की स्टडी
उन्होंने चांद के फेसेज, हॉरिजन के आर-पार उसके पाथ और यहां तक कि मौसम की हलचलों को भी स्टडी किया.
View More Web Stories