Winter Skin Care: सर्दी के मौसम में इस तरह करें चेहरे की देखभाल


2023/11/25 23:28:23 IST

Winter Skin Care:

    सर्दियों के मौसम में चेहरे का रूखापन अधिक बढ़ जाता है.

Winter Skin Care:

    ऐसे में हम इन तरीकों का इस्तेमाल कर बेजान रूखी त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं.

Winter Skin Care:

    सर्दियों में त्वचा को जानदार और कोमल बनाने के लिए दही और चीनी को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं.

Winter Skin Care:

    सर्दियों में अधिक गर्म पानी से नहाने से बचें. ज़्यादा गर्म पानी आपकी त्वचा को रूखा कर सकता है.

Winter Skin Care:

    सर्दियों में चेहरे पर साबुन का प्रयोग जितना हो सके कम करें. त्वचा अगर रूखी है तो ग़लती से भी स्क्रब न करें.

Winter Skin Care:

    सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है. इसके लिए ज़रूरी है कि विटामिन-ई युक्त मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Winter Skin Care:

    सर्दी हो या गर्मी, खूब पानी पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो। पानी पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो स्किन डेड नहीं होगी और ग्लो बरकरार रहेगा.

View More Web Stories