सबसे खतरनाक कुत्ते: जिनसे रहे सावधान
पिटबुल (Pitbull)
पिटबुल कुत्ते बहुत ताकतवर और आक्रामक होते हैं. यदि इनका सही से प्रशिक्षण न हो, तो ये बहुत खतरनाक हो सकते हैं.
Credit: social media
रोटवीलर(Rottweiler)
रोटवीलर कुत्ते बहुत वफादार होते हैं, लेकिन अगर इन्हें ठीक से ट्रेन न किया जाए, तो ये आक्रामक हो सकते हैं.
Credit: social media
डॉबरमैन पिंचर (Doberman Pinscher)
डॉबरमैन कुत्ते बहुत चौकस और तेज होते हैं. ये अपनी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते हैं, अगर इन्हें ठीक से ट्रेन न किया जाए.
Credit: social media
हुस्की(Siberian Husky)
हुस्की कुत्ते अपनी ताकत और स्वाभाविक रूप से जुझारू होते हैं. अगर इन्हें ध्यान से प्रशिक्षित न किया जाए, तो ये भी खतरनाक हो सकते हैं.
Credit: social media
अलास्कन मालम्यूट(Alaskan Malamute)
यह कुत्ता बहुत मजबूत और स्वतंत्र स्वभाव का होता है. यदि इन्हें सही तरीके से प्रशिक्षित न किया जाए, तो ये आक्रामक हो सकते हैं.
Credit: social media
अंगोरा (Anatolian Shepherd Dog)
अंगोरा कुत्ते अपनी ताकत और सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं. इन्हें अगर सही से ट्रेन न किया जाए, तो ये दूसरों के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं.
Credit: social media
पेरूवियन इनका (Peruvian Inca Orchid)
यह कुत्ता बहुत ताकतवर होता है, लेकिन अगर इसे बिना सही ट्रेनिंग के छोड़ा जाए, तो यह आक्रामक हो सकता है.
Credit: social media
कनार्ड (Cane Corso)
कनार्ड कुत्ते बहुत बड़े और मजबूत होते हैं. ये कुत्ते अच्छे गार्ड डॉग्स होते हैं, लेकिन बिना प्रशिक्षण के ये खतरनाक हो सकते हैं.
Credit: social media
View More Web Stories