दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ..पढ़े मिर्जा गालिब की बेहतरीन शायरी..


2023/12/23 22:40:31 IST

ज़ुल्फ़

    आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक, कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

तमाशा

    बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे, होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे

मयस्सर

    बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना, आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना

बुरा

    दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ, मैं न अच्छा हुआ बुरा न हुआ

अरमान

    हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

फ़ना

    इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना, दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

शर्म

    काबा किस मुँह से जाओगे ग़ालिब, शर्म तुम को मगर नहीं आती

View More Web Stories