आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं...पढ़िए गुलजार के दर्द भरे शेर..
दरिया
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता, कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
गुज़ारी
आप के बाद हर घड़ी हम ने, आप के साथ ही गुज़ारी है
एहसान
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई, जैसे एहसान उतारता है कोई
तसल्ली
आइना देख कर तसल्ली हुई, हम को इस घर में जानता है कोई
रुलाएँ
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं, वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
शाख़
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
सख़ी
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा, ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है
View More Web Stories