दिल्ली में एक नहीं 2 कुतुब मीनार, दूसरा यहां है स्थित
हर किसी को पता है
दिल्ली में एक कुतुब मीनार के बारे में हर किसी को पता है.
घूमने चले जाते होंगे
आए दिन छुट्टी वाले दिन आप अपने दोस्त या घर वालों के साथ यहां घूमने चले जाते होंगे.
दूसरा कुतुब मीनार
मगर क्या आप दिल्ली में दूसरे कुतुब मीनार होने के बारे में जानते हैं , नहीं जानते तो जान लें.
उत्तम नगर
दूसरा कुतुब मीनार दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में हैं.
हस्त मीनार
उत्तम नगर में स्थित ये मीनार मिनी कुतुब मीनार के नाम से प्रसिद्ध है. जिसे हस्तसाल या हस्त मीनार के नाम से भी जाना जाता है.
कुतुब मीनार को ही देखकर
इस मीनार का निर्माण कुतुब मीनार को ही देखकर किया गया है. इसके अंदर एक पतली सीढ़ी है जो ऊपर की ओर जाती है.
ऊंचाई ;लगभग 16.87 मीटर
इस हस्त मीनार की ऊंचाई ;लगभग 16.87 मीटर है. इसको भी कुतुब मीनार के जैसे ही लाल बलुआ पत्थर और ईंट से तैयार किया गया है.
View More Web Stories