साल 2024 में इन 5 शख्सियतों को मिलेगा भारत रत्न, जानें


2024/02/09 21:53:34 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस साल 2024 में 5 बड़े शख्सियतों को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है.

भारत रत्न

    भारत रत्न की स्थापना 1954 में की गई थी और जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना कोई भी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र है.

पुरस्कार

    यह पुरस्कार मानव प्रयास के किसी भी क्षेत्र में असाधारण सेवा या उच्चतम स्तर के प्रदर्शन की मान्यता के लिए दिया जाता है.

राष्ट्रपति

    भारत रत्न दिए जाने की सिफारिशें खुद प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को की जाती हैं. आइए जानते हैं इस साल किन लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव

    भारत रत्न पाने वालों में पहला नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का है. ये 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक भारत के पीएम रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

    वहीं दूसरा नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का है. वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के पीएम रहे.

एमएस स्वामीनाथन

    भारत रत्न पाने वालों में तीसरा नाम एमएस स्वामीनाथन का है. इनका पूरा नाम मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन था.

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी

    इस लिस्ट में चौथा नाम बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का है. वह 1986-90, 1993-98 और 2004-05 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

कर्पूरी ठाकुर

    भारत रत्न पाने वालों में पांचवा नाम कर्पूरी ठाकुर का है. वह दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और फिर दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे.

View More Web Stories