ये हैं पंजाब के सबसे कुछ लजीज पकवान


2024/02/20 17:22:34 IST

पंजाब

    खानपान के लिहाज देखा जाए तो पंजाब के खाने का अपना अलग ही स्वाद हैं.

लजीज पकवान

    यहां के लजीज पकवानों को खाकर आप उसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे.

मुरीद हो जाएंगे.

    ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं पंजाब के वो लजीज पकवान जिसे खाने के बाद आप उसके मुरीद हो जाएंगे.

आलू टिक्की

    आलू टिक्की तो आपने अक्सर खाई होगी. मगर कभी पंजाब में इस लजीज व्यंजन को चख कर देखें. आपका बार-बार खाने का मन करेगा.

अमृतसरी कुलचा

    पंजाब के अमृतसरी कुलचे का अपना अलग ही स्वाद है. अगर अपने इसका मजा नहीं उठाया तो आपका पंजाब आना बेकार है.

दही भल्ला

    आलू टिक्की की तरह ही दही भल्ला भी पंजाब का मशहूर व्यंजन है. इसे खाने के बाद आप इसके आशिक हो जाओगे.

अमृतसरी मच्छली

    चिकन खाने वालों के लिए पंजाब एक विकल्प है. ऐसे में आप यहां की अमृतसरी मच्छली को खा सकते हैं. जिसे खाने के बाद उंगलिययां चाटते रह जाएंगे

View More Web Stories