ये हैं भारत के सबसे महंगे शहर, जहां अन्य शहरों के मुकाबले रहना मुश्किल
खूब पैसे
दुनिया भर में ऐसी कई जगह हैं, जहां जाने के लिए खूब पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
जेब ढीली
फिर चाहे वो केवल रहना हो या फिर खाना-पीना, जेब तो ढीली हो ही जाती है.
महंगाई
ऐसे में अगर हम बात करें, भारत के कुछ शहरों की तो वो भी महंगाई के मामले में अन्य देशों के मुकाबले कुछ कम नहीं है.
फ्लैट खरीदना
यहां फ्लैट खरीदना, किराए पर रहना और खाने-पीने में ही लोगों का सारा पैसा लग जाता है.
मुंबई
भारत के इन महंगे शहरों में पहला नाम मुंबई का आता है. इसे सपनों की नगरी भी कहते हैं. यहां लोगों के लिए रूम लेकर रहना ही काफी मुश्किल है.
राजधानी दिल्ली
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम राजधानी दिल्ली का आता है. यह शहर भी रहने के मामले में कुछ कम नहीं है. यहां भी लोकेशन के हिसाब से कई चीजें महंगी हैं.
बेंगलुरु
भारत के महंगे शहरों में तीसरा नाम बेंगलुरु का आता है. ये घूमने के लिहाज से बहुत बढ़िया जगह है, लेकिन यहां रहना, खाना-पीना अन्य शहरों के मुकाबले महंगा है.
View More Web Stories