बुखार उतारने के लिए रामबाण हैं ये देसी नुस्खे, मिलगा राहत


2023/12/27 22:07:19 IST

बुखार

    किसी भी व्यक्ति को बुखार आना आम बात है. यह कभी भी किसी को हो सकता है.

पूरे साल

    पूरे साल के दौरान किसी को भी दो से चार बार तो बुखार आ ही जाता है.

मौसम में बदलाव

    हालांकि, बुखार आने का कारण मौसम में बदलाव, ज्यादा सर्दी-गर्मी होना या कोई बीमारी होती है.

घरेलू उपाय

    लेकिन आप चाहें तो घरेलू उपाय अपनाकर बुखार की इस समस्या से निजात पा सकता है.

हल्दी

    रसोई का सबसे खास मसाला हल्दी बुखार को भगाने में कारगर हो सकता है. रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में हल्दी और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीएं.

लहसुन

    लहसुन बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल फूड आइटम है. बुखार उतारने में यह काफी कारगर है. बुखार चढ़ने पर दो से तीन कली लहसुन की कुचलकर गुनगुने पानी के साथ निगल जाएं.

चंदन

    अगर किसी को तेज बुखार है और लगातार तापमान बढ़ रहा है तो चंदन का लेप लगाना फायदेमंद हो सकता है.

View More Web Stories