घर में ऐसे उगाएं अपनी पसंदीदा चायपत्ती


2025/02/21 12:14:01 IST

किचन गार्डन से चाय की महक

    भारत की हर महफिल की जान चाय अब आपके घर में ही तैयार हो सकती है. जी हां आप अपने घर के गमले में ही चाय पत्ती उगा सकते हैं.

Credit: Social Media

अच्छी बीज खरीदें

    ऐसा करने के लिए सबसे पहले किसी अच्छी नर्सरी से चाय पत्ती के बीज खरीदें . इसके बाद उन्हें पानी में भिगोकर अंकुरित होने तक इंतजार करें.

Credit: Social Media

मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं

    अब गमले की मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं जिससे की चाय के पौधों को भरपूर पोषण मिल सके.

Credit: Social Media

अंकुरित बीज को बोएं

    अब सावधानी पूर्वक बीज को अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी में सावधानीपूर्वक बोएं और पर्याप्त पानी दें.

Credit: Social Media

धूप बेहद ज़रूरी

    अब इस गमले को घर ऐसे जगह पर रखें जहां से इसे कम से कम 6 घंटे की धूप मिल पाए.

Credit: Social Media

नमी भी जरूरी

    धूप के साथ गमले की मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए. यह आपके चाय का पौधे को तेजी से विकसित करेगा.

Credit: Social Media

ऑर्गेनिक चाय

    इस पूरी प्रक्रिया के कुछ दिनों बाद आप अपने किचन गार्डन में ताजी चाय पत्ती उगाकर शुद्ध और सुगंधित चाय का आनंद लें सकते हैं.

Credit: Social Media

विशेषज्ञों की सलाह

    हालांकि यह लेख शैक्षिक उद्देश्य के लिए है. ऐसा करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.

Credit: Social Media

View More Web Stories