रमजान उपवास के बाद शरीर को ऐसे करें नॉर्मल रूटीन के लिए तैयार


2025/04/01 09:15:30 IST

रमजान खत्म

    रमजान का पावन महीना खत्म हो चुका है. इसी के साथ अब मुसलमान समुदाय के लोग उपवास रखना भी खत्म कर देंगे.

Credit: Social Media

शरीर के रूटीन में बदलाव

    एक महीने तक लगातार सुबह से शाम तक उपवास करने के कारण शरीर की रूटीन काफी बदल जाता है.

Credit: Social Media

तालमेल बिठाना मुश्किल

    अब वापस शरीर को आपके नियमित खाने के समय के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल हो सकती है.

Credit: Social Media

संतुलित भोजन

    रमजान के बाद शुरुआत में संतुलित भोजन खाने पर ध्यान दें. अपने डाइट में प्रोटीन,सब्जियां, साबुत अनाज और स्वस्थ वसा शामिल करें.

Credit: Social Media

पानी की कमी

    उपवास के कारण आपके शरीर में पानी की भी कमी हो जाती है. हालांकि धीरे-धीरे अब पानी पर ध्यान दें और कोशिश करें कि पानी वाले फल का सेवन करें.

Credit: Social Media

तरावीह की नमाज

    रमजान के दौरान तरावीह की नमाज के लिए जागना होता है, जिसके कारण आपका स्लिप साइकल भी काफी प्रभावित होता है. इसे भी धीरे-धीरे सही करें.

Credit: Social Media

एक्सरसाइज और योग

    रमजान के महीने में लोग एक्सरसाइज और योग भी नहीं करते हैं क्योंकि उपवास होता है. अब धीरे-धीरे वापस आप अपने रुटीन में आने की कोशिश करें.

Credit: Social Media

जश्न के बाद

    ईद के जश्न के बाद अब कुछ दिनों तक हल्का और फ्रेश खाना खाने की कोशिश करें.

Credit: Social Media

View More Web Stories