झुलसाने वाली गर्मी में भी ये खास शरबत आपके शरीर को रखेगा ठंडा


2025/03/27 09:30:48 IST

मार्च महीने में पारा हाई

    मार्च के महीने से ही चीखती गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. सड़क पर चल रहे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

Credit: Social Media

शरीर जलने लगे

    तेज धूप में शरीर जलने लगे हैं, पूरा शरीर ढ़कने के बाद भी लोगों को टैनिंग की समस्या काफी ज्यादा हो रही है.

Credit: Social Media

पेट की गर्मी

    हालांकि छाता और दुप्पटे से ऊपरी शरीर का बचाव संभव है, लेकिन पेट की गर्मी को शांत करने के लिए कुछ खास चीजों की जरूरत होगी.

Credit: Social Media

शरबत

    आज हम आपको एक ऐसे शरबत के बारे में बताएंगे, जो आपके शरीर के तापमान को बढ़ती गर्मी में भी बराबर रखेगा.

Credit: Social Media

बिहार का फेमस ड्रिंक

    यह शरबत बिहार का फेमस ड्रिंक, जिसके फायदे हर बिहारी काफी बेहतर तरीके से जानते हैं.

Credit: Social Media

सत्तू

    यह शरबत सत्तू का है. जिसे बनाने के लिए आपको केवल सत्तू, पानी, नींबू और नमक की जरूरत पड़ेगी.

Credit: Social Media

शरीर में एनर्जी

    इस शरबत से आपका पेट ठंढा रहेगा और आपके शरीर में एनर्जी भी महसूस होगी.

Credit: Social Media

गर्मी से राहत

    इस गर्मी इस शरबत को जरूर ट्राई करें. गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेगी.

Credit: Social Media

View More Web Stories