मुगल साम्राज्य की वो रानियां जो पर्दे के पीछे से करती थी हुकूमत


2023/12/06 22:26:20 IST

अकबर

    हम जब मुगल इतिहास की बात करते हैं तो हमारे जहन में अकबर, बाबर जैसे राजाओं के नाम आते है.

मुगल साम्राज्य की रानियां

    लेकिन आज हम आपको मुगल साम्राज्य की उन रानियों के बारे में बताते हैं, जो पर्दे पीछे बैठकर हुकूमत चलाती थी.

नूर जहां बेगम

    इन रानियों में सबसे पहला नाम नूर जहां बेगम का आता है. ऐसे कहा जाता है कि ये अपने समय की सबसे शक्तिशाली और बुद्धिमान रानी थी.

महाअंगा बेगम

    वहीं दूसरे स्थान पर महाअंगा बेगम का नाम आता है. इन्होंने राजा अकबर के लिए राजनीतिक सलाहकार के रूप में कई वर्षों तक काम किया है.

माह चुचक बेगम

    पर्दे के पीछे से हुकूमत करने में तीसरा नाम माह चुचक बेगम का नाम आता है. इस रानी से राजा हुमायूं राजनीतिक फैसला इन्हीं से पूछ कर लेता था.

View More Web Stories