किसी की आँखों के रंग पर मरते हैं तो जान लीजिए वजह
Unique Eye Color
गुलाबी आँखें जो मैंने देखी दीवाना ये दिल हो गया ये गाना तो हम-सब ने सुना होगा. इसके अलावा आँखों के रंग पर अनगिनत गानें और शायरी लिखे गए हैं.
Unique Eye Color
जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो सबसे पहले उस इंसान की ऑंखें ही नोटिस करते हैं.
Unique Eye Color
ऐश्वर्या राय की हरी आँखें हो या फिर शम्मी कपूर की भूरी आँखें. इन आँखों ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया है.
Unique Eye Color
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आँखों के इन अलग-अलग रंगों के पीछे क्या कारण है.
Unique Eye Color
हमारी आँखों का रंग आँखों की पुतली में मेलानिन की मात्रा के मुताबिक तय होता है.
Unique Eye Color
इसके साथ ही प्रोटीन की मात्रा और आसपास उजाले पर भी आँखों का रंग निर्भर करता है.
Unique Eye Color
अगर किसी के शरीर में मेलानिन कम होता है तो उसकी आँखों का रंग हरा या नीला होता है.
Unique Eye Color
जबकि शरीर में मेलानिन की मात्रा ज्यादा होने पर आँखों का रंग काला या भूरा होता है.
Unique Eye Color
दुनिया में करीब 79 फ़ीसदी आबादी के आँखों का रंग भूरा है. जबकि 7 से 10 फीसदी लोगों के आँखों का रंग नीला या हरा होता है.
View More Web Stories