गर्मी में इस्तेमाल करें गोंद कतीरा, स्किन पर दिखेगा असर
ट्रागाकैंथ गम
गोंद कतीरा को ट्रागाकैंथ गम के नाम से भी जाना जाता है. जिसे जड़ी बूटी कहा जाता है.
Credit: Social Media
आयुर्वेदिक क्रिस्टल
आयुर्वेद में इस्का इस्तेमाल हजारों सालों से किया जा रहा है. दिखने में ठोस क्रिस्टल जैसा होता है.
पानी मे आकार बदला
इसमें पानी मिलाते ही इसका आसार बदल जाता है और यह नरम हो जाता है.
Credit: Social Media
शरीर को ठंडा
जब इसका सेवन किया जाता है तो यह शरीर को ठंडा करने में मदद करता है.
Credit: Social Media
पाचन को बढ़ावा
इसके साथ ही पाचन को बढ़ावा देता है और पाचन एंजाइमों के स्राव में सुधार सहायता करता है.
Credit: Social Media
मॉइस्चराइज़िंग गुण
गोंद कतीरा का फायदा लोगों के स्किन पर भी दिखता है. इसमें मॉइस्चराइज़िंग गुण होते हैं, जो की आपके स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
Credit: Social Media
स्किन प्रॉब्लम
गोंद कतीरा स्किन के छोटी-मोटी जलन और दाग-निशान को भी ठीक करता है.
Credit: Social Media
जोड़ों के दर्द
इसके अलावा जोड़ों के दर्द, गठिया या मांसपेशियों की सूजन से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद होता है.
Credit: Social Media
पेट साफ
इसके अलावा गोदा कतीरा आपके पेट को साफ रखने में भी काफी मदद करता है.
View More Web Stories