विटामिन बी12 झुर्रियों और बढ़ते उम्र को कम करने में है उपयोगी


2023/11/25 13:17:04 IST

विटामिन B12

    रक्त कोशिकाओं के निर्माण, न्यूरोलॉजिकल फंक्शन, डीएनए संरचना के साथ इम्यून सिस्टम को बनाए रखने में मदद करता है.

विटामिन B12

    इसकी सहायता से शरीर संक्रमण के अलावा कई तरह की बीमारियों से दूर रहता है.

विटामिन B12

    विटामिन बी12 की कमी (Vitamin 12 Deficiency) होने पर शरीर में कई तरह की परेशानी आने लगती हैं.

विटामिन B12

    कई बार तो अचानक से चेहरे का रंग बदलने लगता है. साथ ही फेस पीला दिखने लगता है.

विटामिन B12

    विटामिन A व E की कमी की वजह से चेहरे पर मुंहासे होते हैं. साथ ही विटामिन बी12 की कमी से त्वचा पीला दिखने लगता है.

विटामिन B12

    विटामिन बी12 त्‍वचा के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है

विटामिन B12

    विटामिन बी12 त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है.

विटामिन B12

    विटामिन बी12 हेल्‍दी सेल्‍स के उत्‍पादन को बढ़ावा देकर झुर्रियों व उम्र बढ़ने का असर कम करने में सहायक होता है.

View More Web Stories