ऐसे पहनें साड़ी लगेंगी ग्रेसफुल और परफेक्ट, फॉलो करें ये पांच स्टेप्स
रेगुलर वियर साड़ी
साड़ी एक ऐसा अटायर है जिसे हम कभी भी पहन सकते हैं, रेगुलर वियर से लेकर ऑफिस, पार्टी में और शादी में भी साड़ी कैरी कर सकते हैं.
साड़ी ड्रेप
कई बार ऐसा होता है कि जब हम साड़ी ड्रेप करते हैं, तो साड़ी ठीक तरीके से ड्रेप नहीं हो पाती और इसमें हमारा फिगर भी अजीब सा नजर आता है.
सेलिब्रिटीज साड़ी स्टाइल
सेलिब्रिटीज की साड़ी स्टाइल देखी जाए तो वह बहुत अच्छी तरह से साड़ी कैरी करती हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सेलिब्रिटीज स्टाइल साड़ी कैरी करने के 5 टिप्स जिससे आपकी साड़ी एकदम परफेक्ट
पल्लू खुला रखें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी में आपका वजन बहुत ज्यादा ना दिखें और आप अपने फैट को छुपाना चाहते हैं, तो प्लीट्स ना डालते हुए इसे ओपन रखें.
अपने वेट के अकॉर्डिंग साड़ी चुनें
साड़ी को सिलेक्ट करते टाइम आपको अपने फिगर को ध्यान में रखना चाहिए, अगर आपका वेट कम है तो आप हैवी साड़ी चुनें.
पेटीकोट की जगह शेपवियर ट्राई करें
आपकी साड़ी एकदम सेलिब्रिटी स्टाइल लगे और इसमें आपका फिगर भी फ्लॉन्ट करें तो आप साड़ी के साथ पेटीकोट पहनने की जगह बॉडी फिटेड शेपवियर पहन सकती हैं.
कलर्स का रखें खास ध्यान
अगर आप साड़ी कैरी कर रहे हैं, तो आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप किस रंग की साड़ी पहन रहे हैं. बहुत ज्यादा डार्क कलर की साड़ी पहनने से बॉडी स्लिम नजर आती है.
बहुत ज्यादा छोटी प्लीट्स ना बनाएं
साड़ी में जब आप कमर के पास प्लीट्स बनाते हैं, तो उसे बहुत ज्यादा छोटा ना बनाएं. बड़ी-बड़ी प्लीट्स लेकर इसे समान रूप से अंदर टक करें.
View More Web Stories