क्या मुगलों से पहले मुसलमान भारत में थे? और ये यहां कैसे आएं...


2024/01/11 16:05:56 IST

भारत में कई धर्मों के लोग रहते है

    भारत एक ऐसा देश है, जहां कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. यहां तमाम धर्मों के त्योहार भी मनाए जाते हैं

ज्यादातर आबादी हिंदुओं की है

    भारत में ज्यादातर आबादी हिंदुओं की है. इसके अलावा मुस्लिम भी काफी ज्यादा संख्या में रहते हैं.

इस्लाम भारत कैसे आया

    इस्लाम भारत में आक्रमण के जरिए नहीं बल्कि व्यापार के जरिए पहुंचा था.

कुतबुद्दीन ऐबक

    कुतबुद्दीन ऐबक जैसे कई ऐसे मुगल शासक हुए, जिन्होंने भारत में मुस्लिम साम्राज्य की नींव रखने का काम किया.

इस्लाम भारत 7वीं शताब्दी में आया

    इस्लाम भारत में सबसे पहले 7वीं शताब्दी में आया था.

कई सल्तनतों पर मुगलों का राज

    भारत में मौजूद कई सल्तनतों पर मुगल बादशाहों का राज हुआ करता था.

भारत में पहली मस्जिद

    भारत में पहली मस्जिद भी एक अरब व्यापारी ने केरल में बनवाई थी. ये मस्जिद 629एडी में बनी थी,

मुगल आक्रमण

    जो इस बात का सबूत है कि मुगल आक्रमण से पहले ही इस्लाम भारत पहुंच चुका था.

इस्लाम की स्थापना

    भारत में इस्लाम की स्थापना होने के बाद कई मुगल शासक आए और उन्होंने यहां राज किया.

View More Web Stories