क्या होता है "ब्लू क्रिसमस", जानें कब मनाया जाता है


2023/12/21 17:44:24 IST

Christmas Day

    दुनियाभर में 25 दिसम्बर को क्रिसमस मनाया जाता है , इस दिन लोग लाल ओर सफेद कपड़े पहन कर सेलिब्रेट करते हैं

Blue Christmas

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ब्लू क्रिसमस भी मनाया जाता है

Blue Christmas

    21 दिसम्बर को सर्दियों की सबसे लंबी रात मानी जाती है, इसी दिन वेस्टर्न देशों में ब्लू क्रिसमस कहते हैं

Christmas

    क्रिसमस का त्योहार सबके लिए खुशी और उमंग से भरा होता है, लेकिन इस खुशी भरे माहौल में भी कुछ लोग उदास महसूस करते हैं

Blue Christmas

    ऐसे लोगों के लिए ब्लू क्रिसमस मनाया जाता है. ब्लू क्रिसमस का मतलब है - उदास क्रिसमस.

Blue Christmas

    इस दिन लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं, दुख बांटते हैं और परेशानियों से लड़ने की हिम्मत बढ़ाते हैं.

Blue Christmas

    क्रिसमस के दिन पर आमतौर पर सभी लोग खुशियां मनाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इस दिन अपने काम की वजह से सेलिब्रेट नहीं कर कर पाते जैसे की पुलिस और डॉक्टर्स

Blue Christmas

    इस दिन कानून और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को गिफ्ट दिए जाते हैं. ब्लू क्रिसमस का मकसद परेशान और उदास लोगों के बीच ख़ुशियां बांटना है

View More Web Stories