मकर संक्रांति पर क्या है गुड़, तिल और खिचड़ी का महत्व


2024/01/05 14:37:39 IST

फसल की कटाई

    भारत में 15 जनवरी को मकर संक्राति मनाई जाएगी. ये पर्व फसल की कटाई और सूर्य-शनि ग्रह से जुड़ा है.

उत्तरायण

    मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है क्योंकी इसके बाद से सूर्य उत्तर दिशा में चले जाते हैं.

मकर-संक्रांति

    इस दिन लोग नहा धो कर गुड़-तिल के लड्डू खाते हैं , साथ ही इस दिन खिचड़ी खाने का भी बड़ा महत्व है

तिल, गुड़ और अन्न दान

    इस दिन तिल, गुड़ और अन्न दान का भी महत्व है, ऐसा माना जाता है कि इन चीजों के बिना मकर संक्रांति का त्योहार अधूरा है

खिचड़ी

    मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने से नवग्रहों की कृपा मिलती है और साथ ही आरोग्य का वरदान मिलता है.

खिचड़ी

    शास्त्रों के अनुसार, खिचड़ी में मिलाए जाने वाले चावल, घी, हल्दी, काली दाल, मूंग दाल, नवग्रहों से जुड़े होते हैं, जिसकी वजह से ग्रहों की दशा सुधरती है.

शनि ग्रह

    मकर संक्रांति के दिन काली तिल और गुड़ के दान का महत्व है, काली तिल का संबंध शनि से है और गुड़ सूर्य का प्रतीक है.

View More Web Stories