14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? जानें


2024/02/05 23:19:41 IST

फरवरी प्यार का महीना

    फरवरी प्यार का महीना है. इस महीने का इंतजार सालभर आशिकों को रहता है.

गिफ्ट और गुलाब के फूल

    इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को उपहार में कई गिफ्ट के साथ गुलाब के फूलों को देता है.

14 फरवरी को ही क्यों?

    वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है ? ये सवाल सबके जहन में उठता है. ऐसे में हम आपको बताते है इसके पीछे का सच

वैलेंटाइन डे

    वैलेंटाइन डे को मनाने की शुरुआत रोम में हुई. यहां के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था.

वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत

    उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई.

राजा क्लॉडियस

    सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ाना चाहते थे लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

पुरुषों की शक्ति

    उनका मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म कर देती है.

View More Web Stories