महिलाओं को शराब से खतरा, रिसर्च में पुरुषों की तुलना में स्त्री अधिक कमजोर


2023/12/18 11:28:24 IST

रिसर्च

    इस रिसर्च में पाया गया है कि, लिंग के आधार पर भी शराब का असर पड़ता है. वहीं शराब पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ये बहुत अधिक हानिकारक होता है.

रिपोर्ट

    हार्वर्ड हेल्थ में पब्लिशिंग ने अपनी एक रिपोर्ट बताया कि, शराब का खतरनाक असर महिलाओं पर अधिक देखा जाता है.

फैट

    दरअसल महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक फैट होता है, जिससे उसके शरीर में पानी की अधिकता कम होती है.

पानी

    जबकि अल्कोहल पानी में आराम से घुल जाता है, वहीं इसे पतला करने के लिए महिलाओं के शरीर में पानी की मात्रा कम पाई जाती है.

वजन

    पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के शरीर का वजन अधिक बढ़ता है, ब्लड में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. इसी कारण से महिलाओं को अल्कोहल नहीं पीना चाहिए.

अल्कोहल

    महिलाओं को अल्कोहल पचाने में बहुत समय लगता है, महिलाओं में शराब धीरे-धीरे पचती है. जिसकी वजह से उनका पाचन सिस्टम खराब होने लगता है.

लीवर

    हमेशा शराब पीने से लीवर खराब हो सकता है और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का लिवर सेंसिटिव बताया गया है. जिससे बीमारी अधिक तेजी से फैलती है.

View More Web Stories