महिलाओं को रात में बाल धोने से हो सकती हैं ये परेशानियां


2024/02/01 21:34:57 IST

ऑफिस

    आज कल इस व्यस्त भरे जीवन में महिलाएं 8-9 घंटे ऑफिस में बिताती हैं.

बाल धोती हैं

    इस दौरान भारी थकावट के बाद बिस्तर पर जाने से पहले अक्सर महिलाएं अपने बाल जरूर धोती हैं.

बीमारियों को दवात

    मगर उन्हें ये नहीं पता होता ऐसा करना उनके बालों की समस्या को बढ़ा सकता है. साथ ही कई बीमारियों को दवात दे सकता है.

परेशानी हो सकती

    आइए आपको बताते हैं कि रात में बाल धोने से आपको क्या -क्या परेशानी हो सकती हैं.

बाल ज्यादा टूटते हैं

    हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, महिलाएं जब भी रात को आप अपने बाल धोती हैं तो बालों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है.

डैंड्रफ-फंगस का खतरा

    बालों को रात में धोने का सबसे बड़ा नुकसान फंगस, रूसी, बालों का झड़ना और संक्रमण जैसी परेशानियों को जन्म देना है.

एलर्जी का खतरा

    रात में बाल धोने से आपको सर्दी-जुकाम या एलर्जी बढ़ सकती है जिसकी वजह से सिर दर्द और भारीपन की शिकायत हो सकती है.

View More Web Stories