Good Habits: शार्प माइंड बनने के लिए आज ही अपनाएं ये आदतें...
तेज दिमाग
तेज दिमाग के लोगों की आदतें सामान्य लोगों की हैबिट्स से थोड़ी अलग होती हैं.
बुद्धिमान और शार्प माइंड
बुद्धिमान और शार्प माइंड का होना. सभी को पसंद है कि चार लोगों के बीच उनकी तारीफ हो और उन्हें सराहा जाए.
इंटेलिजेंट
ऐसे में इंटेलिजेंट बनने की हर कोई कोशिश करता है. लेकिन बुद्धिमान बनने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि ऐसे लोगों की आदतें थोड़ी अलग होती हैं.
स्मार्ट
जिन लोगों का माइंड शार्प होता है, उनका कोई भी काम करने का तरीका एकदम अलग होता है. वे स्मार्ट और हर क्षेत्र में अच्छी नॉलेज रखते हैं.
सीखने की ललक
शार्प माइंड के लोग अपनी नॉलेज का बखान करना पसंद नहीं करते हैं. बल्कि अपनी जानकारी को और अधिक बढ़ाते हैं.
असंगति
शार्प माइंड का बनने के लिए आपको किसी से मतभेद होने पर परेशानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि बुद्धिमान लोग ऐसा ही करते हैं. उन्हें असंगति या मतभेद होने से दिक्कत नहीं होती है.
कम बोलना
आपको बुद्धिमान बनने के लिए इस आदत को जरूर अपने अंदर लाना चाहिए. यानी हमेशा कम बोलना चाहिए. आपको लोगों के सामने सुनना ज्यादा चाहिए और बोलना बहुत कम चाहिए.
View More Web Stories