76वां गणतंत्र दिवस परेड में सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत का अद्भुत प्रदर्शन
76वां गणतंत्र दिवस
भारत ने आज धूमधाम और उत्साह के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.
Credit: Social Media
सैन्य शक्ति की भव्य झलक
इस अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में देश की सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक सैन्य शक्ति की भव्य झलक देखने को मिली.
Credit: Social Media
भव्य फ्लाई-पास्ट
गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य आकर्षणों में भारतीय वायुसेना का भव्य फ्लाई-पास्ट शामिल था.
Credit: Social Media
40 विमान शामिल
फ्लाई-पास्ट में कुल 40 विमान शामिल हुए, जिनमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर शामिल थे.
Credit: Social Media
द डेयरडेविल्स
भारतीय सेना के सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, जिसे द डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है.
Credit: Social Media
'त्रिशूल' आकृति
इसके अलावा, तीन Su-30 विमानों ने त्रिशूल आकृति बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सतलुज फॉर्मेशन में 2 डोर्नियर-228 विमान और एक AN-32 विमान ने सामंजस्यपूर्ण उड़ान का प्रदर्शन किया.
Credit: Social Media
राफेल विमान
वायुसेना के राफेल विमानों ने विजय फॉर्मेशन के साथ आसमान में शौर्य और ताकत का प्रदर्शन किया.
Credit: Social Media
चेतक
इसके अलावा, चेतक ऑल-टेरेन व्हीकल और कपिध्वज विशेष मोबिलिटी वाहन ने आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी की शक्ति का प्रदर्शन किया.
Credit: Social Media
BRAHMOS मिसाइल सिस्टम
BRAHMOS मिसाइल सिस्टम ने भारत की सैन्य प्रगति को दर्शाया.
Credit: Social Media
सैन्य क्षमताओं की झलक
परेड के दौरान भारत की उन्नत सैन्य क्षमताओं की झलक भी देखने को मिली.
Credit: Social Media
View More Web Stories