सादगी और समझदारी से निपुण थे अटल, विपक्ष के नेता भी करते थे तारीफ


2024/12/25 13:39:19 IST

विपक्षी पार्टियों के भी पसंदीदा नेता

    अटल बिहारी बाजपेयी ना केवल अपनी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के भी पसंदीदा नेता थे.

Credit: Social Media

आज भी अटल

    आज के समय में भी अटल बिहारी बाजपेयी को पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता काफी सम्मान देते हैं.

Credit: Social Media

शांत और मजबूत नेता

    अटल एक बहुत ही शांत और मजबूत नेता थे. उनकी सरलता उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाती थी.

Credit: Social Media

बैलगाड़ी से पहुंचे संसद

    एक बार अटल पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में बैलगाड़ी से संसद में पहुंचे थे.

Credit: Social Media

रंग-रंग हिंदू

    अटल खुद को एक सनातनी और हिंदू बताते थे. आज भी लोगों के बीच रंग-रंग हिंदू कविता काफी लोकप्रिय है.

Credit: Social Media

इंदिरा गांधी से भी बातचीत

    अटल बिहारी बाजपेयी एक ऐसे नेता हैं जो आइरन लेडी इंदिरा गांधी से भी काफी सादगी से बात करते थे.

Credit: Social Media

कवि और लेखक

    बाजपेयी एक अच्छे राजनीतिज्ञ के साथ-साथ अच्छे कवि और लेखक भी थे.

Credit: Social Media

संसद में भाषण

    अटल बिहारी बाजपेयी ने संसद में ऐसे कई भाषण दिए हैं, जिसे लोग आज भी काफी प्रसन्नता के साथ सुनते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories