सादगी और समझदारी से निपुण थे अटल, विपक्ष के नेता भी करते थे तारीफ
विपक्षी पार्टियों के भी पसंदीदा नेता
अटल बिहारी बाजपेयी ना केवल अपनी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के भी पसंदीदा नेता थे.
Credit: Social Media
आज भी अटल
आज के समय में भी अटल बिहारी बाजपेयी को पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता काफी सम्मान देते हैं.
Credit: Social Media
शांत और मजबूत नेता
अटल एक बहुत ही शांत और मजबूत नेता थे. उनकी सरलता उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाती थी.
Credit: Social Media
बैलगाड़ी से पहुंचे संसद
एक बार अटल पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के विरोध में बैलगाड़ी से संसद में पहुंचे थे.
Credit: Social Media
रंग-रंग हिंदू
अटल खुद को एक सनातनी और हिंदू बताते थे. आज भी लोगों के बीच रंग-रंग हिंदू कविता काफी लोकप्रिय है.
Credit: Social Media
इंदिरा गांधी से भी बातचीत
अटल बिहारी बाजपेयी एक ऐसे नेता हैं जो आइरन लेडी इंदिरा गांधी से भी काफी सादगी से बात करते थे.
Credit: Social Media
कवि और लेखक
बाजपेयी एक अच्छे राजनीतिज्ञ के साथ-साथ अच्छे कवि और लेखक भी थे.
Credit: Social Media
संसद में भाषण
अटल बिहारी बाजपेयी ने संसद में ऐसे कई भाषण दिए हैं, जिसे लोग आज भी काफी प्रसन्नता के साथ सुनते हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories