अटल बिहारी वाजपेयी के वो शब्द जो आपको ऊर्जा से भर देगी


2023/12/25 17:48:03 IST

अटल जयंती

    आज अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती है. वो एक बेहतरीन नेता होने के साथ ही एक अच्छे कवि भी थे . आइए जानते हैं अटल जी के लिखे कुछ शब्द

अटल जी के विचार

    सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता. लेकिन ओस की बूंद भी तो एक सच्चाई है. यह बात अलग है कि यह क्षणिक है.

अटल जी के विचार

    मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा मधुर भाव की कविताएं बाल्यावस्था से ही आकर्षित करती रही हैं.

अटल जी के विचार

    अमावस के अभेद्य अंधकार का अंतःकरण पूर्णिमा की उज्ज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है.

अटल जी के विचार

    हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है. शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं.

अटल जी के विचार

    शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होनी चाहिए. ऊंची से ऊंची शिक्षा मातृ भाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए.

अटल जी के विचार

    हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है, लेकिन हमारे मन में एक-दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ने का संकल्प होना चाहिए, क्योंकि जीत हमारी होगी.

अटल जी के विचार

    जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका ‘पूर्णता’ में ही विचार किया जाना चाहिए.

View More Web Stories