जन्मदिन पर भजनलाल शर्मा संभालेंगे राजस्थान की राजगद्दी, तमाम नेता होंगे राजतिलक में शामिल


2023/12/15 11:05:17 IST

राजस्थान में बीजेपी

    राजस्थान की सत्ता में पूरे 5 साल बाद पूर्ण बहुमत से बीजेपी पार्टी की सरकार बनी है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहने वाले हैं.

रक्षामंत्री होंगे मौजूद

    बीजेपी पार्टी के तरफ से 16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंचने वाले हैं. जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत लगभग आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.

पीएम का संबोधन

    इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा, इस दौरान वह बीजेपी के नेताओं को नई रणनीति के साथ काम करने का सलाह दे सकते हैं. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा.

भजनलाल शर्मा

    बीजेपी के तमाम नेता के बीच आज राजस्थान की सत्ता में भजनलाल शर्मा को बैठा दिया जाएगा. इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाया जाएगा.

दीया कुमारी

    दीया कुमारी सांसद प्रत्याशी हैं. जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

प्रेम चंद बैरवा

    प्रेम चंद बैरवा को भी राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह

    शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर किया गया है.

View More Web Stories