झारखंड में इन बड़े चेहरों को मिली करारी शिकस्त, इन उम्मीदवारों ने लहाया परचम
बीजेपी को करारी हार मिली
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. वहीं JMM दोबारा अपने सत्ता को बरकरार रखने में कामयाब रही है.
Credit: Social Media
कई रिकॉर्ड टूटे
इस बार चुनाव में कई रिकॉर्ड टूटे हैं. झारखंड में पहली बार राज्य के गठन के बाद 67.74 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ.
Credit: Social Media
बीजेपी ने चखा हार
हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को दूसरी बार सबसे कम वोट मिला है. इससे पहले2009 में बीजेपी ने 18 वोट हासिल किए थे.
Credit: Social Media
24 सीटों पर सिमटा NDA
इस बार बीजेपी ने झारखंड में 21 सीटों पर जीत हासिल की है. जो की दूसरा सबसे कम वोट है. हालांकि एनडीए गठबंधन कुल मिलाकर महज 24 सीटों पर सिमट गई.
Credit: Social Media
रोटी, बेटी और माटी
इस चुनाव में बीजेपी ने रोटी, बेटी और माटी बचाने का वादा किया था, हालांकि उन्हीं बेटियों ने पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया.
Credit: Social Media
जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवार
इस चुनाव में जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो उसमें सबसे ऊपर नाम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रहा.
Credit: Social Media
बीजेपी उम्मीदवार को हराया
उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को लगभग 40 हजार वोटों से हरा दिया. जो की पिछले जीत से भी ज्यादा का अंजर है.
Credit: Social Media
Jharkhand_Assembly_Elections_2024_(8)
इनके अलावा जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कल्पना सोरेन, चंपई सोरेन और निसात आलम का भी नाम शामिल है.
हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार
वहीं हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार की लिस्ट में सुदेश महतो, उमर बाउरी, बन्ना गुप्ता और बिरंची नारायण का नाम शामिल है.
Credit: Social Media
View More Web Stories