CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने पलट दिया था अपने पिता का फैसला


2024/11/08 13:09:59 IST

50वें मुख्यन्याधीश

    CJI चंद्रचूड़ आज अपने पद से रिटायर होने वाले हैं. उन्होंने 50वें मुख्यन्याधीश के रूप में दो साल से उपर तक काम किया.

Credit: Social Media

कई फैसलों की आलोचना

    जस्टिस चंद्रचूड़ अक्सर चर्चे में बने रहे हैं. उनके द्वारा किसी मुद्दे पर सुनाया गया फैसला ने लोगों का दिला जीता. वहीं कुछ मुद्दों के कारण उनकी आलोचनी की गई.

Credit: Social Media

आज कार्यकाल खत्म

    डीवाई चंद्रचूड़ का आज कार्यकाल खत्म होगा, जिसके बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना CJI के पद पर बैठेंगे.

Credit: Social Media

AMU के मुद्दे पर फैसला

    आज अपने आखिरी दिन में भी सीजेआई ने AMU के मुद्दे पर फैसला सुनाया है. जिसमें उन्होंने एएमयू के अल्पसंक्यक का दर्जा बरकरार रखा है.

Credit: Social Media

पिता के फैसले को पलटा

    अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने पिता के पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले को भी बदल दिया था. उन्होंने हाई कोर्ट द्वारा सुनाया गया लव जिहाद के फैसले को पलट दिया था.

Credit: Social Media

मंदिर में पूजा करने पर विवाद

    CJI उस समय चर्चे में आए जब वो मंदिर पूजा करने पहुंचते थे. उनके मंदिर जाने पर भी लोगों ने सवाल खड़ा किया था.

Credit: Social Media

पूजा स्थल पर जानें की छूट

    जिसपर जस्टिस चंद्रचूड़ ने साफ जवाब दिया था कि भारत के हर इंसान के पास अपने पसंदीदा जगह पर जाने की पूरी छूट है. चाहे वो पूजा स्थल क्यों ना हो.

Credit: Social Media

कई मंदिरों का दौरा

    उन्होंने अपने कार्यकालके दौरान द्वारकाधीश मंदिर , राम मंदिर , जगन्नाथ पुरी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, और तिरुपति मंदिर का भी दौरा किया.

Credit: Social Media

CJI के बड़े फैसले

    अपने कार्यकाल के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने समलैंगिकता, लव जिहाद, आधार कार्ड, ADM जबलपुर, एडल्ट्री कानून समेत अन्य कई मुद्दों पर फैसला सुनाया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories