देश में आचार संहिता लागू, किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?


2024/03/16 18:31:16 IST

लोकसभा चुनाव

    लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है. देशभर में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.

आचार संहिता

    इस ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है.

पाबंदी लगाई जाती है

    जिसके बाद, राजनैतिक पार्टियों और उम्मीदवारों पर कुछ पाबंदी लगाई जाती है. आइए जानते हैं

Code of conduct:

    1. आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी ऐसे आयोजन में नहीं किया जा सकता जिससे किसी विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचता हों.

Code of conduct:

    2. वहीं सरकारी वाहन, विमान या मशीन का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता है.

Code of conduct:

    3. किसी भी तरह की सरकारी एलान, लोकार्पण, शिलान्यास या भूमिपूजन के कार्यक्रम पर पाबंदी रहती है.

Code of conduct:

    4. स्थायी या अस्थायी रूप से जुड़े अधिकारियों/पदाधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती नहीं की जा सकती.

Code of conduct

    5. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी खजाने से पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में विज्ञापन पर खर्च करने पर रोक रहती है.

Code of conduct

    6. सत्ताधारी पार्टी की उपलब्धि से जुड़े सभी पोस्टर होर्डिंग को हटा दिया जाता है.

View More Web Stories