6 साल में 32 देश घूम आया कपल, कम पैसों में घूमें पूरी दुनिया


2024/02/03 12:00:37 IST

32 देशों की यात्रा

    एक कपल पर दुनिया की सैर करने का जुनून सवार हुआ और 6 साल में 32 देशों की यात्रा कर ली.

नहीं ली अत‍िरिक्‍त छुट्टी

    कपल ने इसके लिए कोई अत‍िरिक्‍त छुट्टी नहीं ली है

वीकेंड्स पर की सैर

    जब भी दफ्तर से 3 दिन की छुट्टी मिली, कपल क‍िसी न क‍िसी देश की सैर पर निकल जाता हैं.

2 साल की बेटी

    26 साल की एलेक्स स्ट्राउड और 32 वर्षीय पति स्कॉट इन दिनों अपनी 2 साल की बेटी एड‍िलेड के साथ यात्रा कर रहे हैं.

वीकेंड पर यात्रा

    नौकरी छोड़े बिना दुनिया की सैर करने का एक तरीका उन्‍होंने ढूंढ ल‍िया है. दोनों ज्‍यादातर वीकेंड पर यात्रा करते हैं.

6 साल पहले सफर शुरुआत

    दोनों ने 6 साल पहले सफर शुरू किया था और केवल एक साल में न्यूजीलैंड , लास वेगास, मिस्र, जापान, दक्षिण कोरिया, आइसलैंड, सिंगापुर, समोआ और लातविया जैसे देश घूम आए.

32 देशों की यात्रा

    एलेक्स मार्केटिंग मैनेजर हैं. उन्होने नौकरी करते हुए छह वर्षों में 32 देशों का दौरा किया है.

बेटी के साथ यात्रा

    इनकी 2 साल की बेटी भी फ्रांस, स्लोवेनिया और बेल्जियम सहित 15 देशों की यात्रा कर चुकी है.

View More Web Stories