दाना तूफान से नहीं पहुंचा नुकसान, ओडिशा CM का 'शून्य हताहत' अभियान सफल
भारी बारिश और तेज़ हवाएं
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुधवार की रात भारी बारिश और तेज़ हवाओं के साथ चक्रवात दाना ने एंट्री ले ली है.
Credit: Social Media
सेफ एरिया में पहुंचे लोग
पिछले कुछ दिनों में 700,000 से अधिक लोगों को तटीय क्षेत्रों से निकाला गया.
Credit: PTI
भूस्खलन
चक्रवात ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करते हुए आधी रात के बाद भूस्खलन किया.
Credit: PTI
राहत कार्य
चक्रवात के आने के बाद एनडीआरएफ ने केंद्रपाड़ा, भद्रक और जगतसिंहपुर में राहत कार्य में जुट गई.
Credit: ANI
'शून्य हताहत' अभियान
चक्रवात दाना को लेकर राज्य सरकार ने शून्य हताहत अभियान को सफल बताया.
Credit: PTI
तटीय इलाकों में बाढ़
दाना के कारण समुद्र का जलस्तर 1.15 मीटर (3.75 फीट) तक बढ़ गया, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई.
Credit: PTI
ट्रेनें रद्द
तूान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई थी, जिसका परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया.
Credit: Social Media
बिजली प्रभावित
चक्रवात दाना ने ओडिशा में बिजली की लाइनों को प्रभावित किया. जिससे कई घंटो तक बिजली गुल रही.
Credit: PTI
बंदरगाहों को नुकसान नहीं
हालांकि इस तूफान से बंदरगाहों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Credit: Social Media
View More Web Stories