Indian Richest Temple : भारत के पांच सबसे अमीर मंदिर, जानें कितना मिलता है दान


2024/02/03 13:56:09 IST

धार्मिक विरासत

    भारत के मंदिर देश की समृद्ध धार्मिक विरासत के प्रतीक हैं, जिनका गौरवशाली इतिहास है.

भारत सोने की चीड़िया

    प्राचीन काल में भारत को सोने की चीड़िया कहा जाता था, यहां के मंदिरों में कई रहस्यमयी खजाने को अंग्रेज अपने साथ ले गए.

मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा

    भारत में आज भी कई ऐसे मंदिर हैं, जहां हर साल करोड़ों रुपयों का चढ़ावा आता है.

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

    केरल में त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर सबसे अमीर मंदिरों में है. यहां सालाना करीब 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का चढ़ावा आता है.

तिरुपति बालाजी मंदिर

    आंध्र प्रदेष के चित्तूर में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपए दान में आते हैं.

शिरडी साईं बाबा

    महाराष्ट्र का शिरडी साईं बाबा मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिरों में शूमार है. यहां हर साल 480 करोड़ रुपए का दान आता है.

सिद्धिविनायक मंदिर

    मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. रिपोर्ट के अनुसार हर साल 125 करोड़ रुपए का दान

मीनाक्षी मंदिर

    दक्षिण भारत के मदुरै में स्थित मीनाक्षी मंदिर में रोज 20-30 हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं. दान से मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपए है.

वैष्णो देवी मंदिर

    मान्यता प्राप्त शक्ति पीठ मंदिरों में से एक वैष्णो देवी मंदिर की गिननी भारत के धनी मंदिरों में होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों के चंदे से मिलते हैं.

View More Web Stories