भारत के इन गांवों में नहीं मनाया जाता है होली
होली का त्योहार
होली का त्योहार कुछ दिनों में आने वाला है, हालांकि कुछ जगहों पर अभी से ही होली शुरू हो गई है.
Credit: Social Media
उत्साह और खुशियां
ये त्योहार उत्साह और खुशियों का त्योहार कहा जाता है. इस दिन हर कोई दोस्त होते हैं.
Credit: Social Media
होली नहीं मनाई जाती
हालांकि भारत में ऐसे कुछ खास जगह हैं, जहां होली नहीं मनाई जाती है.
Credit: Social Media
उत्तराखंड
उत्तराखंड में दो गांव रुद्रप्रयाग जिले में मौजूद खुरजान और क्विली में होली नहीं मनाई जाती है.
Credit: Social Media
रुद्रप्रयाग
माना जाता है यहां की कुल देवी को शोर पसंद नहीं है. ऐसे में अगर होली खेली जाती है तो कुलदेवी नाराज हो जाती हैं.
Credit: Social Media
गुजरात
गुजरात में भी एक ऐसी जगह है जहां 200 सालों से होली नहीं खेली जा रही है. इस गांव का नाम रामसन है.
Credit: Social Media
रामसन
इसके पीछे दो कहानी बताई जाती है. एक में कहा जाता है कि 200 साल पहले होलिका दहन के दिन गांव में आग लग गई थी, तब से होली नहीं मनाई जाती है.
Credit: Social Media
गांव को श्राप
वहीं दूसरी कहानी है कि सांधु संत ने इस गांव को श्राप दिया था, इसलिए इस गांव में आग लग गई. तब लोग इस त्योहार को नहीं मनाते हैं.
Credit: Social Media
झारखंड
झारखंड राज्य के दुर्गापुर में 100 सालों लोगों ने होली नहीं खेली जाती है. होली के बेटे की मौत होली के दिन हो गई थी. तब से ये त्योहार नहीं मनाया जाता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories