Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में कितना मिला दान, जानें सारा ब्योरा


2024/01/11 14:59:55 IST

राम का मंदिर

    अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है

राम मंदिर का उद्घाटन

    22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा

    राम लला की मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी.

लोगों की जुड़ी हैं भावनाएं

    अयोध्या मंदिर से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

करोड़ों का मिला दान

    अब तक राम मंदिर के करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिल गया है.

समर्पण निधि अकाउंट में दान

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अबतक 3200 करोड़ रुपये आ चुके हैं.

900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

    राम मंदिर ट्रस्ट ने देश के 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

18 करोड़ रामभक्तों ने दान किया

    श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर निर्माण के लिए अबतक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने दान किया है

3,200 करोड़ रुपये जमा किये

    रामभक्तों ने पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपये जमा किया है.

श्रीकांत शिंदे ने 11 करोड़ रुपये दान किए

    बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने 11 करोड़ रुपये दान किए थे.

View More Web Stories