अगर आप भी टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें, इससे हो सकती है गंभीर समस्याएं


2024/01/21 17:25:43 IST

मोबाइल फोन

    सुबह उठने के बाद से लेकर रात को सोने से सभी लोगों के हाथ में मोबाइल फोन रहता है.

टॉयलेट में फोन

    टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करना सेहत के लिए बुरा हो सकता है.

टॉयलेट में बैक्टीरिया

    टॉयलेट में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं. टॉयलेट में टॉयलेट सीट हो, नल हो, फ्लश का बटन सभी जगह पर गंदगी और बैक्टीरिया होते हैं.

फोन पर बैक्टीरिया

    इन चीजों को छूने और बाद में फोन का इस्तेमाल करने से यह बैक्टीरिया फोन पर आ जाते हैं.

बुरा असर

    बाद में यह शरीर में जा सकते हैं जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

मांसपेशियों में अकड़न

    ऐसे में देर तक कमोड पर बैठने से मांसपेशियों में अकड़न और घुटनों में दर्द की समस्या हो सकती है.

View More Web Stories