केदारनाथ से रामेश्वरम, सीधी रेखा में बने हैं शिव के 8 रहस्यमयी मंदिर


2025/02/26 10:26:29 IST

भारत मे कई मंदिर

    भारत के धरती पर कई रहस्य छीपे हैं. जिसके बारे में अभी साइंटिस्ट भी पता नहीं कर पाए हैं.

Credit: Social Media

रहस्यमयी से भरा मंदिर

    देश के ऐसे कई मंदिर हैं जो रहस्य से भरा हैं. इन मंदिर में अनगिनत अनूठी विशेषताएं मौजूद हैं.

Credit: Social Media

शिवशक्ति अक्ष रेखा

    भारत के कुछ शिव मंदिर एक रहस्यमय संरेखण में मौजूद हैं. यह रेखा केदारनाथ से लेकर रामेश्वरम तक फैली है.

Credit: Social Media

बिल्कुल सीधी रेखा

    ये मंदिरें बिल्कुल सीधी दिखाई देती है. इस रेखा को शिवशक्ति अक्ष रेखा कहा जाता है.

Credit: Social Media

एक रेखा में 8 मंदिर

    इस रेखा पर आठ नहीं बल्कि पांच मंदिर बने हुए हैं. यह सभी 8 शिव मंदिर प्रमुख है मंदिरों में है.

Credit: Social Media

ये आठ मंदिर

    आठ मंदिरों की लिस्ट में केदारनाथ, कालहस्ती, एकम्बरनाथ, तिरुवनमलाई, तिरुवनैकवल, चिदंबरम नटराज, रामेश्वरम और कालेश्वरम मंदिर का नाम शामिल है.

Credit: Social Media

79-डिग्री देशांतर

    इन मंदिरों की खास बात यह है कि ये सभी मंदिर 79-डिग्री देशांतर रेखा पर स्थित हैं. जिससे यह संरेखण और भी रहस्यमय हो जाता है.

Credit: Social Media

क्या कहता है साइंस

    साइंस को मानने वालों का कहना है कि इन मंदिरों का निर्माण जियो मैट्रिक एनर्जी रेखाओं पर हुआ है. जिससे मंदिर के तेज ऊर्जा का पता चलता है.

Credit: Social Media

ब्रह्मांड की ऊर्जा

    ऐसा माना जाता है कि इन शिव मंदिरों को ब्रह्मांड की ऊर्जा और प्राकृतिक शक्तियों को बैलेंस करते हुए बनाया गया है. जो इसे दिव्य बनाता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories