Tea Lover: 90 प्रतिशत घरों में गलत तरीके से बनती है चाय, जानें बनाने का सही तरीका


2024/01/08 16:52:23 IST

कैसे बनाएं चाय

    चाय बनाते समय ना करें ये गलतियां

माप कर डालें पानी और दूध

    हम जब चाय बनाते हैं तो बिना मापे ही दूध और पानी डाल देते हैं जो गलत तरीका है.

चाय बनाने का गलत तरीका

    पानी में चायपत्‍ती और चीनी आदि को सबसे पहले उबालते हैं तो इससे पेट में गैस की समस्‍या हो सकती है.

दूध उबलने पर डालें अदरक

    चाय जब भी बनाएं तो अदरक को दूध उबल जाने के बाद ही चाय में डालें. इससे दूध फटेगा नहीं.

चायपत्‍ती और चीनी

    पहले इसमें 1 से 2 चम्‍मच चायपत्‍ती और स्‍वादानुसार चीनी डालें.

चीनी चायपत्ति साथ उबालें

    इस सभी को साथ में उबालें. ऐसा करने से दूध में चायपत्‍ती की खुशबू अधिक जाएगी.

कूटा हुआ अदरक डालें

    जब चाय गर्म हो जाए तो इसमें कूटा हुआ अदरक डालें और ढंककर गैस कम कर दें.

चाय को फेटें

    जब चाय उबलने लगे तो एक कलछुल की मदद से चाय को अच्‍छी तरह से उठा उठाकर फेट लें. इससे बाजार वाला स्‍वाद आ जाएगा.

View More Web Stories