महाराष्ट्र में सामने आया NCP के संभावित मंत्रियों का लिस्ट, CM पर सस्पेंस


2024/12/03 12:00:49 IST

अबतक नहीं मिला मुखिया

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी राज्यों को अपना मुखिया नहीं मिल पाया है.

Credit: Social Media

शपथ ग्रहण

    5 दिसंबर को शपथ ग्रहण होना है, उससे पहले इस बात पर मुहर लग जाएगी.

Credit: Social Media

महायुति की महाजीत

    महायुति की महाजीत के बाद अब किसी भी वक्त महाराष्ट्र को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.

Credit: Social Media

मंत्रियों की एंट्री

    हालांकि उससे पहले एनसीपी मंत्रिमंडल में मंत्रियों की एंट्री पर चर्चा शुरू हो गई है.

Credit: Social Media

अजित पवार गुट

    अजित पवार गुट के 10 या 11 नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है.

Credit: Social Media

अजित पवार

    इस लिस्ट में एनसीपी के मुखिया अजित पवार का नाम फाइनल है.

Credit: Social Media

संभावित लिस्ट

    इसके अलावा आदिती तटकरे, छगन भुजबळ और दत्ता भरणे का भी नाम सामने आ रहा है.

Credit: Social Media

इन नामों पर भी चर्चा

    साथ ही धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटील, नरहरी झिरवळ, संजय बनसोडे, इंद्रनिल नाईक,संग्राम जगताप और सुनिल शेळके के नाम पर भी चर्चा है.

Credit: Social Media

कौन बनेगा सीएम

    आज शाम से कल सुबह तक सभी तस्वीरें साफ हो जाएंगी. जिसके बाद यह पता चल जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा.

Credit: Social Media

View More Web Stories